ग्राम पंचायत भावे के आश्रित गांवों में आजादी के बाद से बिजली नहीं, वनवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिजली सहित पेयजल व भवन निर्माण की रखी मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल में बसे ग्राम भावे के आश्रित ग्राम कांशी बाहरा, लमरा व लछना झिरिया में आजादी के बाद से बिजली नहीं होने से परेशान वनांचलवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में ग्राम पंचायत भावे की सरपंच सावित्री सहित पंच ज्ञानसिंग, मंगलुराम, मोहन, बल्देव सहित ग्रामीणों ने बताया है कि भावे के आश्रित ग्राम कांशी बाहरा, लमरा व लछना झिरिया में तकरीबन 100 परिवार निवासरत हैं. इन गांवों में आज पर्यन्त तक विद्युत कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है जिसके कारण आज भी यहां के निवासी अंधेरे में रात गुजारने मजबूर हंै वहीं बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को भौतिक सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है.
पेयजल सहित भवन निर्माण की रखी मांग
ज्ञापन देने पहुंचे वनांचल वासियों ने गांव में पेयजल की समस्या से समाधान के लिये हैंडपम्प खनन तथा भवन निर्माण की मांग भी कलेक्टर से की है. उन्होंने बताया कि ग्राम कांशी बाहरा में पेयजल की अत्यंत समस्या है. पीने के लिये पानी लाने ग्रामीणों को झीलों से पानी लाना पड़ता है जिससे कई तरह की समस्याएं होती है. उन्होंने गांव में हैंडपम्प खनन की मांग की है वहीं कांशी बाहरा में सामुदायिक भवन भी नहीं है जिसके कारण ग्रामीणों को किसी भी कार्यक्रम संपन्न कराने के लिये परेशानी हो रही है. सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के लोगों को बेहतर स्थान मिल जायेगा जहां बिना किसी व्यवधान के सामाजिक कार्य किया जा सकेगा.
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
बिजली समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों की समस्या के शीघ्र निदान का कलेक्टर डॉ.सोनकर ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में विद्युत सबस्टेशन का कार्य चल रहा है जिसके पूरा होते ही गांव तक विद्युत कनेक्शन पहुंच जायेगा वहीं उन्होंने पेयजल समस्या से निजात दिलाने जल्द हैंडपम्प खनन की भी बात कही.