Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

नकली शराब पिलाने की थी तैयारी: पुलिस ने छापा मार जप्त किया नकली शराब का जखीरा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बसे खैरागढ़ अंचल के सबसे बड़े गांव के रूप स्थापित ग्राम मुढीपार में पुलिस ने 459 बल्क लीटर नकली शराब का जखीरा बरामद किया हैं. मामले को लेकर एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सायबर सेल एवं थाना गातापार जंगल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुढीपार में कुछ लोग नकली देशी प्लेन शराब का निर्माण, बाटलिंग, लेबलिंग, फर्जी होलोग्राम लगाकर शासकीय मदिरा दुकान में बिकने वाले शराब की बोतल की हूबहू नकल तैयार कर क्षेत्र में बिक्री परिवहन का कार्य कर रहे थे. इस जानकारी के बाद गातापार पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर ग्राम मुढीपार के लालमाटी मोहल्ले में स्थित नान्हू सिन्हा के मकान में गवाहों के साथ दबिश दी गई जहां मौके पर गेमेन्द्र सेन पिता भरतलाल सेन उम्र 24 साल निवासी खैरबना थाना गातापार, नंद किशोर सिन्हा उर्फ लिण्डा पिता जयलाल सिन्हा उम्र 30 साल व कैलाश रजक पिता रमेश रजक उम्र 28 साल दोनों निवासी निवासी पाण्डादाह थाना खैरागढ, हरीश वर्मा (नागपुरे) पिता भैयालाल वर्मा उम्र 23 साल निवासी घाटनी थाना सिटी गोदिया राज्य महाराष्ट्र हाल निवास स्टेशन पारा राजनांदगांव एवं एक विधि से संघर्षरत बालक मौके पर मिला.

एसपी श्री बंसल ने बताया कि मामले में विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए मकान की तलाशी ली गई जहाँ 1250 पौवा देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 180 एल भरा हुआ कुल 225 बल्क लीटर कीमती 112500 रूपये, 35 लीटर के नीला रंग के 06 नग जरीकेन में अवैध रूप से तैयार किया हुआ देशी प्लेन मदिरा भरा हुआ मिला जो कुल 234 बल्क लीटर कीमती 117000 रूपये और 17 लीटर पानी का खाली जार 14 नग कीमती 2800 रूपये, 17 लीटर पानी का भरा जार 02 नग कीमती 460 रूपये, 50 लीटर भरा हुआ जरीकेन जिसमें स्प्रिट जैसा तरल लिक्विड भरा हुआ है जिस पर एग्रीफ्लेम एग्री प्रोडक्ट कंपनी आनर नेम बिटटू का पर्चा लगा है जिसकी कीमत 20000 रूपये, 35 लीटर का खाली जरिकेन नीले रंग का कीमती 500 रूपये, 150 लीटर का खाली ड्रम नीले रंग का कीमती लगभग 800 रूपये, 03 नग सफेद रंग की चाड़ी कीमती 100 रूपये, देशी मदिरा प्लेन मदिरा का खाली पौवा 200 नग कीमती 2000 रूपये, नकली होलोग्राम जिसमें हिन्दी में झा.उ. विभाग वर्ष 2022-23 लेख है 1150 नग कीमती 1030 रूपये, खाली ढक्कन नीले रंग का शीशी में लगाने का जिसमें अंग्रेजी में छत्तीसगढ डिस्टलिज लिमिटेड कुम्हारी बीच में छत्तीसगढ एक्साइज लेख है. 140 नग कीमती 400 रूपये, 01 नग मोटर सायकल पुराना इस्तेमाली होण्डा ड्रीम युवा क्रमांक सीजी 08 एएम 8437 ब्लेक रेड कलर का कीमती लगभग 40000 रूपये, 01 नग मोटर सायकल पुराना इस्तेमाली होण्डा एक्टिवा सिल्वर ब्लेक कलर का क्रमांक सीजी 04 एमयू 5890 कीमती लगभग 50000 रूपये, 05 नग मोबाइल कीमती लगभग 50000 रूपये, नगदी रकम 12000 रूपये इस प्रकार कुल कीमती 409590 रूपये बरामद किया गया जो प्रथम दृष्टया धारा 34(1)क, 34(2), 36, 49क, 59 क (1)(2) आबकारी एक्ट एवं 420, 465, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया.

आरोपियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान में मिलने वाले देशी प्लेन शराब का हूबहू नकल तैयार कर आसपास के क्षेत्रो में बिक्री एवं परिवहन करते थे. आरोपी गेमेन्द्र सेन और नंद किशोर सिन्हा दोनों देशी शराब दुकान एवं खाली बोतल बिक्री करने वाले लोगो के माध्यम से देशी शराब दुकान में मिलने वाले खाली बोतल खरीदकर एकत्र करते थे. जिसे अपचारी बालक के घर में रखकर जब बोतल की संख्या पर्याप्त हो जाती है तो आरोपी गोंदिया महाराष्ट्र निवासी हरीश वर्मा (नागपुरे) को स्प्रीट के लिए सूचित करते थे, तब हरीश वर्मा महाराष्ट्र से स्प्रीट की व्यवस्था कर मुढीपार आता था. जहां सभी आरोपी मिलकर स्प्रीट से देशी प्लेन शराब तैयार करते थे जिसे आरोपी खरीदे गये खाली बोतलो में भरकर आरोपी धनश्याम सिंह राजपूत पिता कन्हैया राजपूत उम्र 45 साल निवासी देवरबीजा जिला बेमेतरा वर्तमान पता जयंती नगर दुर्ग द्वारा व्यवस्था किया गया सरकारी शराब दुकान के बोतलो में लगने वाले स्टीकर, होलोग्राम एवं ढक्कन का हूबहू नकल लगाकर शासकीय शराब दुकान में मिलने वाले प्लेन शराब की तरह तैयार कर क्षेत्र में सभी आरोपी सप्लाई करते थे एवं प्राप्त बिक्री रकम को बराबर बराबर बांट लेते थे इस तरह आरोपीगण सरकारी राजस्व में भी नुकसान पहुंचाते थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी श्री बंसल सहित एडिशनल एसपी नेहा पांडे और एसडीओपी लालचंद मोहले ने बताया कि गेमेंद्र सेन, नंदकिशोर सिन्हा, कैलाश रजक व घनश्याम सिंह राजपूत आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध थानों में आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page