खैरागढ़ विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की तैयारी में जुटे छात्र-कलाकार

रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी नयनाभिराम रंगारंग प्रस्तुतियां
बीते साल राष्ट्रीय युवा उत्सव में खैरागढ़ विश्वविद्यालय का बजा था डंका
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में युवा उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. कई विधाओं में यहां की प्रतिभाएं प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिये उत्सुक और प्रयासरत हैं. बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के डॉ.नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में एक रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में सभी टीमों ने प्रस्तुति दी.

कुलपति पद्मश्री डॉ.ममता मोक्षदा चंद्राकर और कुलसचिव प्रो.डॉ.नीता गहरवार की उपस्थिति में अभ्यास की समीक्षा की दृष्टि से संपन्न इस कार्यक्रम में थिएटर, नृत्य, गायन, अवनद्द, संगीत, लोक संगीत, आदि विभिन्न विभागों और संकायों के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. कुलपति, कुलसचिव समेत सभी प्राध्यापकों और अधिष्ठाताओं ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुये युवा उत्सव की शुभकामनाएं दी. समाचार लिखे जाने तक प्रेक्षागृह में प्रस्तुतियां जारी थीं. कार्यक्रम में प्रो.डॉ.नमन दत्त, सहा.कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता, डॉ.देवमाईत मिंज, डॉ.योगेंद्र चौबे, प्रो.डॉ.राजन यादव, डॉ.हरि ओम हरि, डॉ.दिवाकर कश्यप, डॉ.शेख मेदिनी होम्बल, डॉ.विवेक नवरे, डॉ.दीपशिखा पटेल, डॉ.विधा सिंह राठौर, डॉ.नत्थू तोड़े, डॉ.शिव नारायण मोरे, डॉ.संदीप किंडो, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी छात्र कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखने शामिल हुए और उन्हें प्रोत्साहित किया.