खैरागढ़ विश्वविद्यालय को और बेहतर बनाने कुलपति ने की रमन सिंह से मुलाक़ात

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने की संकल्पना के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के विकास, शैक्षणिक-प्रशासनिक सुधार और पुरातत्व संरक्षण पर विस्तार से चर्चा हुई। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय एशिया का पहला कला-समर्पित विश्वविद्यालय है और अब लक्ष्य इसे विश्वस्तरीय बनाना है। इसी क्रम में गुरु-शिष्य परंपरा और आधुनिक शिक्षण पद्धति को समाहित किया जा रहा है। पुरातत्व संरक्षण के तहत परिसर स्थित प्राचीन बावड़ी का नामकरण संस्थापक सदस्य राजकुमारी शारदा देवी के नाम पर किया गया है, जिसका अनावरण डॉ.सिंह 17 या 18 अक्टूबर को करेंगे। विश्वविद्यालय के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार हेतु मांगे गए 5 करोड़ रुपये पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को वैश्विक पहचान दिलाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।