खैरागढ़ में स्व:राजा देवव्रत सिंह के समर्थकों ने मनाई जयंती
परिजनों सहित बड़ी संख्या में अनुयायी हुए शामिल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़ विरासत के राजा और राजनीति के अजेय योद्धा रहे स्व:देवव्रत सिंह का 3 जून को खैरागढ़ में उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के द्वारा जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम दंतेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ ही शासकीय सिविल अस्पताल में मरीजो को फल वितरण कर केक काटा गया। उसके बाद दाऊचौरा स्थित शीतला मन्दिर एवं दाऊ बाबा के मन्दिर में पूजा अर्चना किया गया एवं बस स्टैंड स्थित शिवमंदिर में पूजार्चना कर स्व:राजा देवव्रत सिंह के समाधि पर माल्यार्पण कर उनको उनके पुण्य कर्मों के लिए स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदोपरान्त अंबेडकर चौक में उनके तैलचित्र में माल्यार्पण कर प्रसादी वितरण किया गया इस दौरान उनके पुत्र राजा आर्यव्रत सिंह, पुत्री राजकुमारी सताक्षी सिंह, पद्मादेवी सिंह, कन्हैया बैस, जितेंद्र सिंह गौर, कपिनाथ महोबिया, यतेंद्र जीत सिंह, गुलाब चोपड़ा, दीपक देवांगन, अब्दुल रज्जाक खान, पुरषोत्तम वर्मा, दिलीप लहरे, शत्रोहन घृतलहरे, लाल अमित सिंह, पलास सिंह, सूर्यकांत यादव, सुमित टांडिया, विद्या टांडिया, राधे पटेल सहित बड़ी संख्या में स्व.राजा देवव्रत सिंह के समर्थक उपस्थित थे।