Advertisement
Uncategorized

जयपुर में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार बनीं मिस एशिया पेसिफिक विनर 2025

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार को मिस एशिया पेसिफिक विनर 2025 चुना गया है। ज्ञात हो कि राजस्थान के जयपुर में ब्यूटी बिज़नेस अवॉर्ड एवं नेशनल फैशन शो सीजन 8 का भव्य आयोजन होटल पार्क एरिका जयपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री लीना जुमानी रही जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतिष्ठित इवेंट में मिसेस, मिस, किड्स और मिस्टर कैटेगरी शामिल थीं जिनमें देशभर के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसी बीच संगीत नगरी खैरागढ़ की प्रतिभावान युवती शुभांगी ताम्रकार ने अपनी प्रतिभा व आत्मविश्वास से सबका मन जीतते हुए मिस एशिया पेसिफिक विनर 2025 का खिताब अपने नाम किया। लीना जुमानी ने शुभांगी ताम्रकार को मंच पर क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि शुभांगी ताम्रकार पहले भी एक शॉर्ट फिल्म और तीन संगीत एलबम में अभिनय कर चुकी हैं। साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि रही है। शुभांगी वर्तमान में राजनांदगांव स्थित कॉन्फ्लुएन्स कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की होनहार छात्रा हैं। वह खैरागढ़ नगर के दाऊचौरा वार्ड क्र.17 निवासी विनोद ताम्रकार और जयश्री ताम्रकार की बेटी हैं। विशेष रूप से उनकी माता जयश्री ताम्रकार नगर पालिका में स्वच्छता कर्मी (सुपरवाइजर) के पद पर कार्यरत हैं और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य एवं केंद्र स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। शुभांगी की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, मित्रों और समस्त शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page