खैरागढ़ में आज से होगा भारत रंग महोत्सव का रंगारंग आगाज
4 से 09 फरवरी तक प्रतिदिन होंगे आयोजन
कुलपति राठौर होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दुनिया के सबसे बड़े रंगमंच भारत रंग महोत्सव का आगाज मंगलवार 4 फरवरी से इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैम्पस-02 स्थित ऑडीटोरियम में होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति सत्य नारायण राठौर करेंगे वहीं अतिविशिष्ट अतिथि में एनएसडी, बीएनए के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना मौजूद रहेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो.मृदुला शुक्ला उपस्थित रहेंगी। साथ ही एनएसडी के संकाय सदस्य दीपांकर पाल व विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मंगलवार की शाम 6 बजे से आयोजित उद्घाटन समारोह के पूर्व लोक संगीत संकाय के विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुती दी जाएगी वहीं उद्घाटन समारोह के पश्चात नर-नारी उर्फ थैंक्यू बाबा लोचनदास की प्रस्तुति होगी जिसके निर्देशक केजी त्रिवेदी होंगे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण डाॅ.योगेन्द्र चौबे, संयोजक भारत रंग महोत्सव खैरागढ़ के द्वारा किया जायेगा।