
रश्मि देवी और गर्ल्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ तथा नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में रेड रिबन क्लब एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता ने की। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में एड्स रोग के कारण प्रसार एवं बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे ने एड्स से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता और व्यवहारिक सतर्कता को अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शासकीय चिकित्सालय खैरागढ़ की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.प्रीति पंकज वैष्णव रही। उन्होंने एड्स के संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय और सुरक्षित जीवन शैली के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ.वैष्णव ने बताया कि एड्स का उपचार अभी उपलब्ध नहीं है इसलिए जागरूकता और सावधानी ही इसका सबसे प्रभावी बचाव है। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण मनीषा नायक, उमेंद चंदेल, यशपाल जंघेल, सृष्टि वर्मा, मोनिका जत्ती, डॉ.मेधावनी तुरे, डॉपी.के. टांडीया, सौम्या गुप्ता सहित अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन उमेंद चंदेल ने किया तथा अंत में रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो.सुरेश कुमार आडवाणी ने आभार व्यक्त किया।