खैरागढ़ महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों का आज घेराव व प्रदर्शन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले होगा महाविद्यालय का घेराव
7 दिनों में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर आज छात्र महाविद्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के बैनर तले समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों द्वारा प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 7 दिनों में उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
क्या है छात्रों की पाँच प्रमुख मांग
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के अध्यक्ष वासु सिंह ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की पांच प्रमुख मांगे हैं जिनमें:-
- बढ़ती फीस में कटौती– छात्रों ने बढ़ती फीस को आर्थिक बोझ बताते हुए इसे कम करने की मांग की है। साथ ही कॉलेज की लाइब्रेरी में नई किताबों की व्यवस्था कराने की भी बात कही गई है।
- शौचालय की साफ-सफाई– छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए टॉयलेट की नियमित सफाई नहीं होने पर नाराज़गी जताई गई और उसकी समुचित व्यवस्था की मांग की गई।
- गर्ल्स पैड मशीन की व्यवस्था– छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन अब तक चालू नहीं की गई है। उसे तत्काल प्रारंभ कर एक अतिरिक्त मशीन लगाने की मांग की गई है।
- शुद्ध पेयजल की व्यवस्था– कॉलेज परिसर में लगे वाटर कूलर की नियमित सफाई और एक और वाटर कूलर लगाने की मांग की गई है ताकि सभी छात्रों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल सके।
- क्लासरूम में सीपेज की समस्या– बारिश के दिनों में क्लासरूम की छत से पानी टपकने की शिकायत भी छात्रों ने की है, जिसे जल्द से जल्द मरम्मत कर ठीक करने की आवश्यकता बताई गई है।
इन प्रमुख मांगों को लेकर छात्रों ने कहा है कि ये समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं लेकिन अब तक इन पर कोई गंभीर पहल नहीं की गई। यदि सात दिनों के भीतर समाधान नहीं होता तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।