खैरागढ़ जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर भारी उत्साह, 12 बजे तक लगभग 50 फ़ीसदी मतदान

ग्राम, जनपद व जिला पंचायत के लिए हो रहा है खैरागढ़ में मतदान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का द्वितीय चरण अन्तर्गत खैरागढ़ के 340 मतदान केंद्रों में क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा शांतिपूर्ण मतदान किया जा रहा है। द्वितीय चरण में खैरागढ़ जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। जिला गठन के पश्चात् प्रथम पंचायत निर्वाचन के लिये ज़िला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ बेहतर इंतजाम किए गए है। आपको बता दे कि गांव की सरकार चुनने ग्रामीणों में सुबह से मतदान के प्रति उत्सुकता देखी जा रही है क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
दोपहर 12 बजे तक 50 फीसदी मतदान की खबर

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 को लेकर खैरागढ़ क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खैरागढ़ जनपद के 340 बूथों में मध्यान्ह 12 बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान की खबर मिल रही है।
बारात जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान
गांव की सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में न केवल भारी उत्साह देखने को मिल रहा है बल्कि लोकतंत्र के लिए मतदाता अपनी जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं। बता दे कि युवक गौरव पाण्डव वर्मा जो ग्राम टेकापारखुर्द ग्राम पंचायत कलकसा खैरागढ़ का निवासी है ने मतदान केंद्र 181 में जाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सर्वप्रथम मतदान किया। ज्ञात होगी गौरव की आज बारात निकलने वाली है लेकिन इस युवक ने सुबह से तैयार होकर पहले मतदान किया उसके बाद बरात की तैयारी में जुटा।