खैरागढ़ के पिपरिया बांसागार में बनेगा कलेक्ट्रेट परिसर
कमिश्नर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए चिन्हित भूमि का किया मुआवना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दुर्ग कमिश्नर सत्य नारायण राठौर ने कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के साथ पिपरिया बांस डिपो में स्थित शासकीय भूमि में बनने वाले संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए चिन्हांकित भूमि का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के तैयार किए गए नक्शे एवं ड्राइंग डिजाइन को लेकर कमिश्नर श्री राठौर से चर्चा की व उन्होंने कमिश्नर को भवन में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया साथ ही परिसर में होने वाले आवश्यक विकास कार्यों के लिए तैयार किये गये प्लान को साझा किया। कमिश्नर श्री राठौर ने मौका मुआयना व ड्राइंड डिजाइन का अवलोकन करने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार श्रीमती मोक्षदा देवांगन सहित लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।