खैरागढ़ कालेज में हिन्दी साहित्य परिषद का गठन

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के एम.ए. हिन्दी विभाग में साहित्य परिषद 2025–26 का गठन प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के निर्देशन एवं पूर्व छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। परिषद का गठन प्रावीण्यता के आधार पर प्रो. यशपाल जंघेल एवं डॉ.उमेंद चन्देल द्वारा किया गया। नवगठित परिषद में लीना वर्मा को अध्यक्ष गजेन्द्र वर्मा को उपाध्यक्ष अनसुईया निषाद को सचिव, रीतिका धुर्वे को सहसचिव, टिकेन्द्र वर्मा को सांस्कृतिक सचिव तथा कल्पना वर्मा को साहित्यिक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं सदस्य के रूप में दुर्जन वर्मा, चंचल वर्मा, दिव्या धुर्वे, दुर्गा साहू, गौरी यादव, वंदना वर्मा एवं मोनिका देवांगन का चयन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जे.के. वैष्णव ने हिन्दी परिषद गठन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परिषद विद्यार्थियों में बोलने व लिखने की क्षमता के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होगी। इस अवसर पर शिक्षक होमन साहू, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.परमेश्वरी (समाजशास्त्र विभाग), शिक्षिका अंजली सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।