खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण हुये नन्हें छात्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दाऊचौरा में संचालित खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल का सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतिम दिन 31 मार्च को स्कूल संचालक जावेदा हबीबी ने समस्त छात्र-छात्राओं व उनके पालकों की उपस्थिति में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुये सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम की अंकसूची प्रदान की. सत्र 2022-23 में कक्षा-नर्सरी में अध्यन हरिनखेड़े प्रथम, भावना ढीमर द्वितीय व भाव्या जोशी तृतीय स्थान पर रही वहीं कक्षा-केजी 1 में जानसी दिपेकर प्रथम, आरवी देवारे द्वितीय व वंश दुबे तृतीय रहे. कक्षा- केजी 2 में तोशिका बाल्मिक प्रथम, शिफत नजीऩ द्वितीय, आयात तृतीय, कक्षा- पहली में ओजस्वी साहू प्रथम, सत्यम देवांगन द्वितीय, हेमा देवांगन तृतीय, कक्षा- दूसरी में दिशा सिंह राजपूत प्रथम, डिलेश्वरी देवांगन द्वितीय, हसनैन तृतीय, कक्षा- तीसरी में दीक्षा देवांगन प्रथम, आरव रंगलानी द्वितीय, सामी मेमन तृतीय, कक्षा- चौथी में आलिया खान प्रथम, निधि चौरे द्वितीय, वंशीका देंवागन तृतीय, कक्षा- पांचवी में आशुतोष साहू प्रथम, नोमान रजा़ द्वितीय व धानी देंवागन तृतीय, कक्षा-छठवी में आलेफा फातिमा वारसिया प्रथम, ज् योति देवांगन द्वितीय, सिराज मेमन तृतीय, कक्षा- सातवी में पलक टंडन प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय, ताहिर खान तृतीय तथा कक्षा- आठवी में रोशन नेताम प्रथम, शहनवाज मेमन द्वितीय स्थान पर रहे. इस तरह खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल का सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा जहां छात्रों ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.