Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

14 साल की लड़की से हुआ युवक को प्यार, किशोरी ने शादी से किया इंकार (Refuse) तो कर दी हत्या

हर्षवर्धन रामटेके

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती और इसके लिये रिश्ते, मानवता और कानून भी ताख पर रख दिये जाते हैं. प्यार में मिलने वाली विफलता की कीमत अक्सर अपनी जान देकर या किसी की जान लेकर चुकाई जाने लगी है. एक येसा ही सनसनीखेज मामला यूपी में हुआ है, जहां एक युवक को 14 साल की किशोरी से प्यार हो गया. युवक किशोरी से शादी भी करना चाह रहा था. इसलिए वह उस पर शादी के लिये दबाव बनाने लगा. मगर जब किशोरी शादी के लिये राजी नहीं हुई और युवक के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया तो यह बात उसे बहुत बुरी लग गई. युवक ने किशोरी से बदला लेने की ठान ली और उसने निर्मम तरीके से किशोरी की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल (Sensation Spread) गई है.

मामला मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां कथित रूप से शादी से इनकार करने पर 14 साल की एक लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों ने रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में सोनू बंजारा नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली प्रियांशी नामक किशोरी की रविवार को गला दबाकर हत्या कर दी. एस पी विनीत जायसवाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज (Filed Suit) कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

दो दिन से लापता थी किशोरी

पुलिस के अनुसार प्रियांशी पिछले शनिवार से लापता थी. घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे. आसपास और रिश्तेदारों के यहां भी पता कराया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. परिवार के लोगों ने तब इसकी सूचना पुलिस को दी. रविवार को किशोरी का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. लड़की के पिता का आरोप है कि सोनू उसकी बेटी पर शादी के लिये दबाव बना रहा था, मगर उसने इस विवाह से इंकार कर दिया था. इसके बाद सोनू ने लड़की के परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उसी ने यह हत्या की है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page