केकराजबोड़ को ग्राम पंचायत बनाने तथा राशन दुकान संचालन को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत सलोनी के आश्रित ग्राम केकराजबोड़ को ग्राम पंचायत बनाने के साथ ही यहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन की मांग लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. डिप्टी कलेक्टर टीपी साहू को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने बताया है कि 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम केकराजबोड़ की आबादी 950 थी जो वर्तमान में 1100 तक पहुंच गई है. शासन के नियमानुसार 1000 आबादी वाले गांव को ग्राम पंचायत घोषित किया जा सकता है जिसके लिये पूर्व में आवेदन भी दिया जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक ग्राम केकराजबोड़ को ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं मिला है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि ग्राम पंचायत सलोनी में राशन दुकान का संचालन होता है जहां राशन लेने के लिये केकराजबोड़ के लोगों को 3 किमी दूरी तय कर जाना पड़ता है, गांव में अधिकतर बुजुर्ग भी निवासरत हैं जिन्हें लंबी दूरी तय कर चांवल लाने में परेशानी हो रही है.
गांव की जनसंख्या अधिक होने के कारण लोगों को लंबी दूरी तय कर सलोनी जाने में परेशानी होती है जिसके समाधान के लिये ग्रामीणों ने ग्राम केकराजबोड़ में ही नवीन राशन दुकान संचालन की मांग रखी है. इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रवीन्द्र वर्मा, द्वारिका, कृष्ण कुमार, भारत, रेखाराम, रामरतन, संतराम, भुनेश्वर, ज् योति, राधेलाल, सती, बाबुलाल, हरतलाल, रेखा, मोना, युगेश्वरी, सुशीला, चंद्रकुमार, बैनलाल, रामबती, देवंतीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.