
पिपरिया में आयोजित शाकंभरी जयंती समारोह में शामिल हुई विधायक यशोदा वर्मा
समाज के लोग सदैव रहे है मेहनतकश और स्वाभिमानी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के पिपरिया में कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा मां शाकंभरी जयंती का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ माता शाकंभरी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। विधायक वर्मा ने माता शाकंभरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, अच्छी फसल, कृषकों की उन्नति तथा समाज की समृद्धि के लिए मंगल कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने मरार पटेल समाज की मेहनत और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मरार पटेल समाज एक परिश्रमी और प्रगतिशील समाज है जो कृषि के माध्यम से समाज को पोषण देने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवंत रखते हैं और आपसी भाईचारे व सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने समाज की मांगों और क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, समाज के वरिष्ठ कन्हैया पटेल, कोसरिया मरार पटेल समाज के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में माताएं-बहनें और समाजजन उपस्थित रहे। समारोह श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।