Advertisement
KCG

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पंजीयन को लेकर बैठक सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के नवीन दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) की विस्तृत जानकारी साझा की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नवीन गाइडलाइन के तहत पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, त्वरित सत्यापन और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह ने सभी प्राचार्यों से कहा कि छात्रवृत्ति के लिए पात्र सभी विद्यार्थियों का समय पर पंजीयन सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें शैक्षणिक सत्र में किसी प्रकार की आर्थिक बाधा का सामना न करना पड़े। जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थी शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। नवीनीकरण 31 अगस्त और 30 नवम्बर तक नवीन आवेदन 31 अगस्त, 30 सितम्बर और 30 नवम्बर तक कर सकते हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page