कुम्ही में बाल दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

छात्रों को विधिक साक्षरता की दी गई जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम कुम्हीं में बाल दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री दिवंगत जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के याद में 14 नवम्बर को मनाये जाने वाला बाल दिवस इस वर्ष स्कूल में दिपावाली की छुट्टी होने पर 18 नवम्बर को बिलासपुर व राजनांदगांव जिला के विधिक सेवा अध्यक्ष आलोक कुमार, तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ के अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप, सचिव देवशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में कुम्ही प्राथमिक शाला में मनाया गया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा खाने की समाग्री बनाया गया और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई.
पैरालीगल वालेंटियर गोलू दास साहू ने कार्यक्रम में नेहरू जी की जीवन की संक्षिप्त जानकारी दी. उन्होने बताया कि नेहरू जी स्वतंत्रता सेनानी एवं आदर्श नेता थे वह बच्चों को देश की उन्नति और भविष्य का आधार मानते थे. नेहरू जी का कहना था कि बच्चे कुम्हार कि कच्ची मिट्टी के बने होते हैं, बच्चों को उन्नति के अनुसार आकार और आकृति देने की जरूरत होती है बच्चों का मन जीवन निर्मल होता है. कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक भूमि रावते सहित शिक्षक गण मनीता सिंह, शशि साहू व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.