किरायेदार की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिकों को थाना बुलाकर की गई पूछताछ
नागरिकों की सुरक्षा मामले में कड़े तेवर दिखा रही पुलिस
किरायेदारों की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिक पर होगी कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. किरायेदार की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिकों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई है। आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अब जिला पुलिस कड़े तेवर दिखा रही है और किरायेदारों की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिकों को सीधा थाना बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश एवं एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डेय व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिला केसीजी के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक के लिये जिला के बाहर दीगर जिला एवं अन्य बाहर राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों की लगातार घर -घर जाकर भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये जिला केसीजी के सभी मकान मालिकों से किरायेदार की जानकारी पुलिस को देने अपील की जा रही है। रविवार 27 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान किराएदार की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिक और किरायेदार को थाना खैरागढ़ ले जाकर उनसे पूछताछ की गई और उन्हें किरायेदार की जानकारी थाने में अविलंब जमा करने हिदायत दी गई है।