Advertisement
KCG

कांग्रेस के 8 और बड़े चुनावी वादे, प्रियंका ने खैरागढ़ की सभा में लगाई घोषणाओं की झड़ी

महतारी न्याय योजना होगी लागू, घरेलू गैस पर मिलेगी 500 रुपये की सब्सिडी,

200 यूनिट तक सबका बिजली बिल माफ

प्रियंका गाँधी ने कहा सरकार बनी तो सभी घोषणाएं होगी लागू

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सोमवार को जालबांधा की चुनावी सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आठ बड़ी घोषणाएं की. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगे साजा, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग ग्रामीण व अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को ग्राम जालबांधा में संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं के लिए न्याय योजना लागू की जाएगी जिसके तहत घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग में 500 रूपये की सब्सिडी दी जायेगी वहीं 200 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली फ्री, महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लिये गए ऋण और सक्षम योजना के तहत लिये ऋण भी माफ होंगे. इसके साथ ही प्रदेश में 300 औद्योगिक पार्क और आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना होगी वहीं राज्य में सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जायेगा. छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर बड़ा वादा करते हुए प्रियंका ने कहा कि फिर से सरकार बनते हैं छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को दुर्घटना होने पर निःशुल्क उपचार की भी सुविधा सरकार देगी. परिवहन व्यवसायियों के लिए भी पिटारा खोलते हुए प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तकरीबन 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के लगभग 726 करोड़ रुपये माफ़ किये जायेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ में तीवरा की फसल को भी समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा.

20 हजार से अधिक मतदाताओं की मौजूदगी में प्रियंका ने आगे कहा कि आपके मुख्यमंत्री बघेल जी ने खैरागढ़ के विधानसभा उपचुनाव में आपसे खैरागढ़ को जिला बनाने का वादा किया था जिसे 2 दिन बाद ही पूरा किया और जिला बनाया. कांग्रेस पार्टी की सोच शुरू से ही महात्मा गांधी की सोच से प्रेरित रही है, जब तक पूरे देश में ग्रामीण विकास का सपना पूरा नहीं होगा, तब तक ग्रामीण अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओ ने देश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया और अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और ये नेताओं की आजादी की लड़ाई नहीं थी, ये जनता के हक के लिये आजादी की लड़ाई थी और इस तरह कांग्रेस ने ही संविधान की नींव डाली और आज जिस इसी वजह से आपको वोट डालने का अधिकार मिला. उन्होंने कहा कि वो महापुरुष जो इस देश के लिये शहीद हुये है वो चाहते थे कि सभी को सत्ता अपने हाथ में मिले ताकि आप अपने जीवन में बदलाव ला सकें और यही कांग्रेस पार्टी की नींव है और यही हमारी विचारधारा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो देश की संपत्ति है, देश की जनता से छीनी जा रही है, पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने छीनी हुई जमीन को जनता को वापस किया है. उन्होंने खैरागढ़ से अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए बताया कि खैरागढ़ राज परिवार की बहू स्व.रानी पद्मावती सिंह इंदिरा गाँधी की बचपन की सहेली थी, उन्होंने खैरागढ़ से गांधी परिवार के तीन पीढ़ी के आत्मीय संबंधों का जिक्र किया.

भाजपा ने छत्तीसगढ़ के किसानों और गरीबों के लिए अब तक एक भी घोषणा नहीं की- भूपेश 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जालबाँधा में कहा कि भाजपा ने अब तक छत्तीसगढ़ के किसान व गरीबों के लिए एक भी घोषणा नहीं की है. उन्होंने विधानसभा में डॉ.रमन सिंह के साथ हुई वार्ता का जिक्र करते हुए बताया कि डॉ.रमन ने कहा था कि पूर्व में उनके द्वारा किसानों से की गई बोनस की घोषणा को वो कब पूरा करेंगे. श्री बघेल ने इस वार्ता पर चुटकी लेते हुए रमन सिंह को कहा था कि उनके झूठे वादे को कांग्रेस क्यों पूरा करें, लेकिन रमन राज में किसानों के साथ छल हुआ है अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ सरकार को अनुमति देंगे तो वह रमन सिंह के झूठे वादे को भी किसानों के हित में पूरा कर रमन राज के बकाया बोनस राशि को किसानों को देंगे. सभा को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, अरुण वोरा, यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, निर्मल कोसरे, प्रतिमा चंद्राकर, फूलों देवी नेताम, नवाज खान, धनेश पाटिला, शाहिद भाई, नीलांबर वर्मा, गिरवर जंघेल, राजेश तिवारी व मिहिर झा सहित कांग्रेसी मौजूद थे.

जानिए क्या हैं आम जनता से जुड़ी कांग्रेस कि 8 बड़ी घोषणाएं:-

1. गैस सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिलाओं के बैंक खाते में डाले जायेंगे.

2. 200 यूनिट तक उपभोक्ताओं की बिजली फ्री, उससे अधिक खपत पर भी 200 यूनिट प्रति माह तक बिजली फ्री की घोषणा.

3. छत्तीसगढ़ की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लिए गए ऋण और सक्षम योजना के तहत लिये ऋण भी माफ करने का वादा.

4. अभी प्रदेश में 300 औद्योगिक पार्क और आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की और स्थापना की जायेगी.

5. भविष्य में राज्य में सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जायेगा.

6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिये सड़क दुर्घटनाओं में और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी

7. प्रदेश में परिवहन व्यवसाय से जुड़े तकरीबन 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के लगभग 726 करोड़ रुपये राशि के बकाया मोटरयान कर और ब्याज का कर्ज माफ करने का वादा.

8. प्रदेश के किसानों से ‘तिवरा’ को भी समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का वादा

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page