कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी देश को बर्बादी के गर्त से निकालने में सहायक- शाहिद भाई
70 साल में 55 लाख तो मोदी के 10 साल में 215 लाख करोड के कर्ज में डूबी जनता
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई ने राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में माहौल का दावा करते हुये भाजपा द्वारा लगातार जुमले और झूठ को जनता के बीच चुनावी समर में परोस रहे हैं उसे पर तीव्र प्रहार करते हुये कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने देश को महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ धार्मिक वैमनस्यता के साथ 215 लाख करोड़ के कर्ज में लाकर खड़ा कर दिया है इससे देश को बचाने के लिए कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन प्रयासरत है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच और 25 गारंटी की जो बात की है उससे देश का हर वर्ग खुशहाल होगा जैसे किसान न्याय योजना से किसानों को उनके फसल का वाजिब हक एवं एमएसपी की गारंटी, कर्ज माफ और कृषि यंत्रों पर लगी जीएसटी को हटाने की बात है वही नारी न्याय के लिये महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार के एक महिला को 1लाख सालाना देने की बात कांग्रेस ने की है. महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण की बात के साथ-साथ कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए हॉस्टल सुविधा देने की बात की है. युवा न्याय से युवाओं के लिए वर्तमान समय में 30 लाख से अधिक सरकारी विभागों में पद रिक्त होने के बाद भी भाजपा ने भर्ती नहीं की है अतः कांग्रेस सरकार 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तत्काल देने एवं 4 साल में अग्नि वीर बनाकर उन्हें रिटायर करने के भाजपा की योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया अपनाने की बात के साथ-साथ युवाओं को सक्षम बनाने के लिये अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत 25 वर्ष से कम आयु वाले स्नातक एवं डिप्लोमा धारी युवकों को 1लाख देने के साथ-साथ पेपर लीक जैसे मामले में कठोर कानून बनाने की बात कांग्रेस ने की है. श्रमिक न्याय योजना में मनरेगा श्रमिकों को 400 रु प्रतिदिन मजदूरी देने के साथ-साथ जिगि वर्कर्स को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने की बात की है. हिस्सेदारी न्याय योजना में जल जंगल जमीन का कानूनी हक एवं वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों के हितों के साथ-साथ सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना की बात भी कांग्रेस ने की है जिससे भाजपा अंधेरे की कोप भवन में चली गई है.