Advertisement
धर्म

खैरागढ़ से चेन्द्री मंदिर तक निकली माता की चुनरी यात्रा

रिद्धि-सिद्धि गणेश उत्सव ने किया आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रिद्धि-सिद्धि गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में शक्रवार 30 सितम्बर को भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. नगर के दंतेश्वरी मंदिर से निकली चुनरी यात्रा नवागांव कला स्थित चेन्द्री मंदिर में संपन्न हुई जहां बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे. सर्वप्रथम माँ दंतेश्वरी मंदिर से यात्रा प्रारंभ हुई जहां बड़ी संख्या में भक्त पैदल यात्रा करते हुये नया बस स्टैंड, गोल बाजार, बख्शी मार्ग, ईतवारी बाजार होते हुये मुख्य मार्ग से नवागांव स्थित चेन्द्री मंदिर पहुंची जहां समिति के सभी सदस्यों ने चेन्द्री माता को चुनरी चढ़ाई. यात्रा के दौरान मार्ग पर मौजूद दुर्गा पंडाल, सरस्वती पंडाल व माता देवालय में नारियल व माता की चुनरी सहित श्रृंगार का सामान चढ़ाया गया.

सोमवार 3 अक्टूबर की शाम 6 बजे दंतेश्वरी मंदिर में महाआरती व महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा जहां भक्तों से उपस्थिति की अपील की गई है. यात्रा के दौरान पलाश सिंह, आयश सिंह बोनी, यतेंद्रजीत सिंह, शुभम ठाकुर, पीयूष पटेल, आलोक श्रीवास, ऋषभ सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, हितेंद्र शर्मा, ओमकार यादव, शुभम शर्मा, निक्की सिंह, हर्षित सिंह, सुमित शर्मा, अमन तिवारी, अंकुर सिंह, शौर्यदीप सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, अमन ठाकुर, ईशान सिंह, शाश्वत सिंह, मोक्ष वैष्णव, रूद्रसार सिंह, बिसाऊ, शुभम सिंह, मारुति शास्त्री, अभिषेक मिश्रा, बिंगो नायर, सुमित जैन, उत्तम दशरिया, मोनू सिंह, अनमोल सिंह, धर्मेंद्र यादव, प्रसून सिंह व अनिश सिंह सहित भक्तगण मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page