
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव में पुलिस ने देर रात जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश और 3,690 रुपये नकद जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर की रात थाना साल्हेवारा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमगांव में देवानंद झारिया के घर के आंगन में मोमबत्ती की रोशनी में ताश के पत्तों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेले जाने की गतिविधि जारी है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन सतर्कता के चलते छह आरोपियों को वहीं पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवानंद झारिया, इन्द्र कुमार पटेल, ढालचंद खेरवार, मोहित खेरवार, चंद्रेश खेरवार निवासी बहेराभाठा, थाना बिरसा म.प्र. व बिलास मारकण्डेय शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए देहाती नालसी कायम की है। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
