आज नेशनल लोक अदालत के साथ होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सभी को मिलेगी चिकित्सीय जांच व उचित परामर्श की सेवा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसके लिये जिला न्यायालय राजनांदगांव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिये व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ एवं राजस्व न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों तथा प्री-लिटिगेशन का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत में न्यायालय के लंबित राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाता है। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप द्वारा संबंधित न्यायाधीश, अधिवक्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों सहित लगातार बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों, धारा-138, परक्राम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों व पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाना है। इसके अतिरिक्त बैंक, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जायेंगे जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर लोक अदालत में निराकृत करेंगे। व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने वाले पक्षकारों, विद्युत विभाग, समस्त बैंक, बीएसएनएल विभाग, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगण व पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू उपस्थित होंगे जो अपने स्वास्थ्य परीक्षण व उचित परामर्श स्वास्थ्य शिविर में ले सकेंगे। यह स्वास्थ्य शिविर सिविल अस्पताल खैरागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन के नेतृत्व में आयोजित होगा जिसका लाभ सभी जनमानस ले सकते हैं।