अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर 3 लाख 29 हजार 6 सौ की धोखाधड़ी
प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. फेसबुक-व्हाट्सअप में अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर अज्ञात आरोपी द्वारा 3 लाख 29 हजार 600 रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महाविद्यालयीन छात्र से उक्त धोखाधड़ी हुई है जिसके बाद प्रार्थी छात्र ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद खैरागढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक बीते 22 सितंबर की रात्रि तकरीबन 9:30 बजे प्रार्थी छात्र के व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल आया जिसमें एक लडक़ी अश्लील हरकत करते हुये वीडियो में दिखी. लडक़ी की अश्लील हरकत देखकर छात्र ने कॉल कट कर दिया लेकिन घटना के दूसरे दिन 23 सितंबर की सुबह 10 बजे छात्र के मोबाईल में 9356652691, 8822423160 से कॉल आया और धमकी दी गई कि अश्लील वीडियो में तुम्हारा चेहरा दिखाई दे रहा है, 5 लाख रूपये दो नहीं तो वीडियो को यू-ट्यूब में वायरल कर दिया जायेगा जिससे 5 साल जेल हो जाने की भी धमकी दी गई, इस धमकी से छात्र डर गया और छात्र को डरा धमकाकर बैंक खाता नंबर 3319000100314256 तथा फोन पे नंबर 8094884752 में कुल 3 लाख 29 हजार 600 रूपये धोखाधड़ी कर डलवाया गया. मामले की शिकायत के बाद खैरागढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना में लिया गया है.