अवैध शराब परिवहन करने वाला कोचियो चढ़ा पुलिस के हत्थे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है. इसी तारतम्य में 13 मार्च को अवैध शराब परिवहन करने की मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि लालपुर मुक्तीधाम के पास अधिक मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करने रखा है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी विश्वास कुंटे पिता विश्वनाथ कुंटे उम्र 37 वर्ष निवासी दुर्गा चौक के पीछे गंजीपारा खैरागढ़ को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2,400 रूपये को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ प्रआर गजाधर भुआर्य सहित स्टाफ की अहम भूमिका रही.