Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

अमृत महोत्सव में नागरिक एकता मंच का विविध कार्यक्रम संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिक एकता मंच के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. तिरंगा वंदन महोत्सव के तहत तिरंगा वन्दन यात्रा, प्रतिदिन एक दिया अमर शहीदों के नाम, सद्भावना दौड़, संगोष्ठी सभा, रक्तदान शिविर, देशभक्ति गीत संगीत, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम विगत 8 से 15 अगस्त तक आयोजित किया गया. चित्रकला के संयोजक किशोर शर्मा ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में 55 बच् चों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया जिसमें प्रथम वर्ग में आलीफा फातिमा वारसिया, वत्सल पटेल, मेहुल पाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. द्वितीय वर्ग में प्रथम रोशन देवांगन, द्वितीय भाविका राजपूत और तीसरे स्थान में माही नामदेव रही. विशेष, आकर्षक व सृजनात्मक चित्र में आराध्या शर्मा, अनन्या शर्मा, सृष्टि सिंग, श्रद्धा जंघेल, हुलसी जंघेल, नीयति सिंग, कीर्तिदेव ठाकुर, तौफीक शेख को सम्मानित किया गया. चित्रकला में बच्चों द्वारा हमर तिरंगा या महापुरुषों के चित्र विषय पर चित्रकारी किया गया. अपने सृजनात्मक नन्हें हाथों से तिरंगे को अलग-अलग अंदाज में बयां किया.

यह खबर भी पढ़े घर घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आराध्या शर्मा ने तिरंगे के तीनों रंगों का खूबसूरती से इस्तेमाल करते हुये वीर सैनिकों का चित्रण किया है वहीं अनन्या शर्मा के नन्हे हाथों ने खुले आसमान में गुब्बारे और पतंगों को मोर तिरंगे का रंग कर देशभक्ति का प्रभाव दिया. आलिफा ने अनेक रंगों का इस्तेमाल करते हुये तिरंगा का रूप दिया उन्हें 5 ग्राम चांदी के सिक्के से सम्मानित किया गया वहीं रोशन ने पेस्टल रंग से खूबसूरत चित्र उकेरे और 20 ग्राम चांदी का सिक्का अपने नाम किया. सृष्टि ने स्वतंत्र भारत की कल्पना को साकार किया और 10 ग्राम सिक्के का हकदार बनी. वत्सल पटेल, मेहुल, भाविका ने आजादी और तिरंगे को ड्राइंगशीट पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. मंच के सदस्य जहीन खान ने बताया कि चित्रकला में रुचि रखने वाले बच् चों को एक मंच व उनकी प्रतिभा को सामने लाने यह आयोजन किया जाता है व सभी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है. बच् चों में भव्या, प्रतिष्ठा, क्षमा, भूमिजा, माधुरी, अभिषेक, खिलेश्वर, संस्कार, मो.आयज, उज् जवल, लेलिमा, गरिमा, निशु, पलक, प्रणय, दुर्गेश, श्रद्धा, नोबल, दीक्षा, निश्चय, आयुष, श्रींजा, प्रज्ञान, नियति, विधि, भौम्या जैन, हरिनक्ष सिंग, प्रियता, विभूति आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम में डॉ.जयप्रभा शर्मा, श्रीमती नियोगिता सिंह, उत्तम दशरिया का विशेष सहयोग रहा. नागरिक एकता मंच खैरागढ़ के प्रत्येक वर्षों के कार्यक्रमों में सभी नगरवासियों व संस्थाओं का सहयोग रहता है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page