Advertisement
KCG

अपनी भूमिका का निर्वहन प्रेक्षक गंभीरता पूर्वक करें- जिला निर्वाचन अधिकारी 

प्रशिक्षण में सूक्ष्म प्रेक्षकों की भूमिका, कार्य और सावधानी को लेकर दी गई विस्तृत जानकारी

कलेक्टर ने सूक्ष्म प्रेक्षण कार्य के लिए जिले के बैंक अधिकारियों, केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों सहित केंद्र सरकार उपक्रम एलआईसी आदि के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव के तहत माइक्रो आब्जरवर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सूक्ष्म प्रेक्षकों की भूमिका, कार्य और सावधानी को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को निर्देश देते हुए कहा कि सूक्ष्म प्रेक्षक मतदान में बगैर व्यवधान के कार्य कर रिपोर्टिंग करे. प्रशिक्षण के कलेक्टर ने सूक्ष्म प्रेक्षकों की भूमिका, कार्य और सावधानी पर प्रश्न करते हुए उनकी प्रक्रिया की समझ को परखा इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स मनसुख लाल वर्मा ने माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये ईव्हीएम हैंड्स आन सहित मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक पहलुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी. ईवीएम सीलिंग और मॉक पोल सर्टिफिकेशन के बारे में भी बताया गया वास्तविक मतदान की प्रक्रिया, सावधानी और कार्यवाही को समझाया गया. उन्हें ईवीएम को कनेक्ट करने, सीआरसी और मॉक पोल को विस्तार करने के बारे में बताया. कलेक्टर ने निर्देश दिया कि निर्वाचन के सुचारू संचालन में सूक्ष्म प्रेक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करे. कलेक्टर सूक्ष्म प्रेक्षण कार्य के लिए जिले के बैंक अधिकारियों, केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों सहित केंद्र सरकार उपक्रम एलआईसी आदि के अधिकारियों को ड्यूटी लगाई भी लगाई गई है. प्रशिक्षण में 80 वर्ष से अधिक के चिन्हित बुजुर्ग और दियांगों के मतदान हेतु कर्तव्य की जानकारी दी गई. मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, माकपोल, मतदान प्रक्रिया और मतदान समाप्ति के पश्चात के सभी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण को जरूरी बताते हुए माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों की निगरानी रखने सहित रिपोर्ट तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया. प्रशिक्षण में बताया गया कि माइक्रो आब्जरवर्स सीधे तौर पर आब्जर्वर को रिपोर्ट करते हैं इसके लिए किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिये मोबाइल पर सम्पर्क अथवा संदेश भेजा जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर और नोडल नेहा कपूर, एलडीएम गजानन धकीते, मास्टर ट्रेनर मनसुख वर्मा, नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी, माइक्रो आब्जर्वर दल के सभी सदस्य सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page