
दिसम्बर में होगी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा अवसर उपलब्ध हुआ है। केंद्र सरकार की श्रेष्ठा योजना अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आवासीय शिक्षा योजना अब मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से देश के चुनिंदा आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा श्रेष्ठा के माध्यम से कक्षा 9वीं और 11वीं में लगभग 3,000 नए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। विद्यालयों का आवंटन विद्यार्थियों की योग्यता और प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। मंत्रालय द्वारा शिक्षण एवं छात्रावास शुल्क सीधे विद्यालयों को हस्तांतरित किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क या अतिरिक्त व्यय नहीं देना पड़ता। इसके अलावा, शैक्षणिक समायोजन में सहायता हेतु पुल पाठ्यक्रम ब्रिज कोर्स के लिए वार्षिक शुल्क का 10 प्रतिशत तक प्रावधान किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिये राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2025 में प्रस्तावित है। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी शाला के प्रधान पाठक या प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं।
