Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

अति जर्जर हुआ कुसियारी का स्कूल भवन, सरपंच के अतिरिक्त भवन में संचालित हो रहा स्कूल

स्कूल संचालन के लिये सरपंच ने दिया अपना अतिरिक्त भवन

प्रशासनिक लचरता के चलते अब तक नहीं हुआ जीर्णोद्धार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत कुसियारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन अति जर्जर हो चुका है, स्कूल की बदतर हालात को देखकर ग्राम सरपंच श्रीमती अहिमत वर्मा ने स्कूल संचालन के लिये अपना अतिरिक्त भवन प्रदान किया है जिसके बाद अब अतिरिक्त भवन में ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है. विगत 11 जुलाई को शाला स्टॉफ, पंचायत एवं ग्रामीणों के सहयोग से शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां नवीन भवन में शाला प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोडल अधिकारी डॉ.साधना अग्रवाल उपस्थित थी.

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ.अग्रवाल व सरपंच श्रीमती अहिमत वर्मा के द्वारा फीता काटकर नवीन भवन का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना व राज्यगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, पुस्तक व ड्रेस वितरण कर मुँह मीठा कराया गया. साधना अग्रवाल ने सभी बच्चों को प्रतिदिन प्राणायाम, योग, खेल,व पढ़ाई सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढऩे की प्रेरणा दी साथ ही बच्चो में कुछ कमियों को देखते हुये पांच हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान करने की बात कही. एबीइओ अमरीका देवांगन ने सभी बच्चों को अंग्रेजी सीखने व स्पोकन इंज्लिश पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बीआरसी सुजीत चौहान ने सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों व सदस्यों को बधाई देते हुये हमेशा सहयोग की अपेक्षा की और धन्यवार ज्ञापित किया. समन्वयक डॉ.विभाष पाठक ने बच्चों की कुछ कमियों को पूरा करने उपस्थित नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की.

इस दौरान शिक्षक ललित साहू ने बताया कि शाला भवन अति जर्जर हो चुका है जहाँ बच्चों को बैठाया नहीं जा सकता. स्कूल संचालन की समस्या को देखते हुये शाला के समस्त स्टॉफ सहित अतिथियों के द्वारा ग्राम भ्रमण कर भवन व्यवस्था के लिये सरपंच व पालकों से संपर्क किया जिसके पश्चात सरपंच ने अपने अतिरिक्त भवन को शाला संचालन के लिये प्रदान करने की सहमति दी. इस अवसर पर प्रधानपाठक जीवन लाल डहरिया, शिक्षक ललित साहू, शिक्षिका श्रीमती मोनिका यादव, समिति अध्यक्ष नंदलाल वर्मा, उपसरपंच, सचिव खुमान यादव, पंच केदार वर्मा, उमरलाल वर्मा, पवन वर्मा, ईश्वर वर्मा, ललित वर्मा, श्रीमती मधु रजक, अरुणा यादव व मनटोरा यादव सहित छात्र उपस्थित थे.

स्कूल भवन के छत से टपक रहा पानी, घोषणा के बाद भी निर्माण नहीं

ग्राम पंचायत कुसियारी के सरपंच पति ने बताया कि स्कूल भवन अति जर्जर हो चुका है, स्कूल भवन के छत से पानी टपकता है तथा भवन के नीचले हिस्से से भी पानी का रिसाव होता है जिसके कारण स्कूल भवन में पानी भर जाता है वहीं भवन सडक़ से नीचे होने के कारण भी पानी स्कूल के भीतर प्रवेश कर जाता है. स्कूल की वर्तमान स्थित यह है कि बच्चों के बैठने लायक नहीं है. स्कूल की जर्जर स्थिति को देखते हुये सरपंच ने अपने अतिरिक्त भवन को स्कूल संचालन के लिये प्रदान किया है. सरपंच पति ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूल भवन निर्माण के लिये घोषणा भी की गई है जिसके पश्चात भवन निर्माण के लिये ग्राम पंचायत द्वारा स्टीमेट बनाकर जिला पंचायत में जमा भी कर दिया है इसके बाद भी स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. छात्रों को पढ़ाई करने भटकना पड़ रहा है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page