अतरिया में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन- लेड़गा नाटक से हुआ दहेज प्रथा पर प्रहार

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाजार अतरिया। लक्ष्मी उत्सव समिति बाजार अतरिया के द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम चिन्हारी लोक मंजीरा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक शामिल हुए। मंच पर लोक गायिका पायल साहू और लोक कलाकार आकाश चंद्राकर ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हास्य-नाट्य लेड़गा रहा जिसने दर्शकों को हंसा कर भी गहन सामाजिक संदेश दिया। नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर करारा प्रहार किया गया। मुख्य पात्र लेड़गा ने अपने पिता से संवाद के दौरान कहा पिताजी दहेज समाज के लिए अभिशाप है इसे मिटाना ही सच्चा धर्म है। इस संवाद ने पूरे पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया। दर्शकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को सोचने और सुधार की दिशा में प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाना था जो अपने मकसद में पूरी तरह सफल रहा।

Exit mobile version