पुलिस की कार्रवाई पर सवाल, एक आरोपी जेल तो दूसरा रिहा

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव। लालबाग थाना अंतर्गत तुमडीबोड़ चौकी क्षेत्र में पुलिस की एक कार्रवाई संदेह के घेरे में आ गई है। नए वर्ष के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दो आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया था लेकिन दोनों आरोपियों के साथ अलग-अलग व्यवहार सामने आया है। पुलिस ने अरुण विश्वकर्मा और कोपेडीह निवासी अंतरराज्यीय शराब तस्कर हेमु बंजारे को धारा 170, 126, 135(3) के तहत पेश किया। सुनवाई के बाद अरुण विश्वकर्मा को जेल भेज दिया गया जबकि हेमु बंजारे को उसी दिन रिहा कर दिया गया। एक ही धाराओं में पेश किए जाने के बावजूद अलग निर्णय से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हेमु बंजारे पर पहले से दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं और वह क्षेत्र में अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी के लिए जाना जाता है। इसके बावजूद पहली बार उसका नाम आदतन अपराधियों की सूची में जोड़ा गया और फिर उसे आसानी से रिहा कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि या तो चार्जशीट में ढील बरती गई या संबंधित धाराओं का समुचित उल्लेख नहीं किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी क्षेत्र में अब भी अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त है। कानून के जानकारों ने इसे गंभीर लापरवाही और प्रक्रिया में त्रुटि बताया है। मामला सामने आने के बाद अब निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

Exit mobile version