राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एनटीसीपी के अंतर्गत गुरुवार को कलेक्टर सभा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। इस दौरान जिले में तंबाकू सेवन की रोकथाम जनजागरूकता गतिविधियों एवं प्रवर्तन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से जनस्वास्थ्य की रक्षा करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए आपसी समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना आवश्यक है। बैठक में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन प्रचार एवं प्रायोजन पर रोक 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री निषिद्ध करना तथा तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर निर्धारित प्रारूप में स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करना शामिल है। कलेक्टर ने कोटपा अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन दल नियमित निरीक्षण कर चालानी कार्रवाई करें तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही चयनित ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित कर उन्हें मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू निषेध से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने तथा सभी शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित कर अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. अनम फातिमा, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू, एसडीएम अविनाश ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version