नये साल में शांति एवं सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस हुई अलर्ट

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से जिला केसीजी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। इसी क्रम में जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर होटल, लॉज, ढाबा सहित असामाजिक गतिविधियों से जुड़े गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों की सघन जांच की गई।
पुलिस टीम द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट स्थापित कर आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी जांच की जा रही है।

जिले के प्रत्येक थाने को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। अभियान के दौरान पुलिस ने हुड़दंगियों, उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि नववर्ष के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक या शांति भंग करने वाली गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे नववर्ष का स्वागत कानून एवं सामाजिक मर्यादाओं के भीतर रहकर करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या समस्या की सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।
केसीजी पुलिस की यह सतर्कता और सक्रियता जिले में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version