स्काउट गाइड शिविर में छात्रों को हर संकट के लिये तैयार रहने के गुर सिखाये

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय में 23 व 24 नवम्बर को दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण और परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कब-बुलबुल और स्कॉउट गाइड के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. कैम्प संचालिका श्रीमती रीना साहू ने स्काउट गाइड का इतिहास, उसके नियम, प्रार्थना, प्रतिज्ञा व स्काउट गीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. स्कॉउट मास्टर सुधाकर नंदनवार ने अपने निर्देशन में विद्यार्थियों को बीपी सिक्स गांठ बांधना सिखाया. गाइड कैप्टन श्रीमती मोहिनी साहू व श्रीमती अमन कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के साथ कैम्प में अनुशासन, देश प्रेम की भावना, मिलजुल कर कार्य करना तथा हर संकट के लिये हमेशा तैयार रहने के गुर बताये गये.

प्राथमिक विभाग के कब-बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती संजुलिका जेम्स के निर्देशन में मिथलेश झोड़े, शक्ति सिंह, गोलेख गुप्ता द्वारा किया गया. प्राचार्य एसआर कुजूर ने स्काउट गाइड शिविर में किये गये प्रदर्शन की सराहना करते हुये कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना होता है जो अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिये हमेशा तैयार रहता है. साम्प्रदायिक सद्भाव के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन किया गया.