
कलेक्टर ने जारी के आदेश कहा- आगामी आदेश तक जनसुनवाई स्थगित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर और भरदागोंड क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड की सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक खनन परियोजना से संबंधित पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु निर्धारित लोक सुनवाई को जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। यह सुनवाई 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे, बुंदेली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे मैदान में आयोजित की जानी थी। जारी आदेश के अनुसार, अपरिहार्य कारणों के चलते निर्धारित तिथि की सुनवाई को फिलहाल स्थगित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में बताया गया है कि परियोजना अंतर्गत 404 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रतिवर्ष 3.64 मिलियन टन चूना पत्थर, 5.128 मिलियन टन अपशिष्ट, 0.0409 मिलियन टन टॉप सॉइल तथा 0.182 मिलियन टन आरओएम रिजेक्ट्स उत्खनन का प्रस्ताव शामिल है साथ ही 1200 टीपीएच की प्राइमरी क्रशर और 400 टीपीएच की सेकेंडरी क्रशर स्थापित करने का प्रावधान भी रखा गया है। गौरतलब है कि इस सुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा की जानी थी। जिला प्रशासन ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि परिस्थितियों के कारण यह आयोजन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा।