Uncategorized

राज्यपाल के सचिव ने की गोदग्राम सोनपुरी में विकास कार्यों की समीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़/अतरिया। राज्यपाल रामेन डेका के सचिव डॉ.सी.आर. प्रसन्ना ने गोदग्राम सोनपुरी (बाजार अतरिया) में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा के लिये बैठक ली। बैठक में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में डॉ.प्रसन्ना ने गोदग्राम में किए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों, बिहान योजना अंतर्गत लखपति दीदी पहल तथा स्वच्छता समूहों के गठन एवं उनकी भूमिका की जानकारी प्रस्तुत की गई। सचिव डॉ.प्रसन्ना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम में कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

इसके पश्चात सचिव डॉ.प्रसन्ना ने ग्राम में जनसहयोग से स्थापित पुस्तकालय एवं ओपन जिम का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सुविधाओं को और अधिक उपयोगी एवं जनोपयोगी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए साथ ही ग्राम विकास में जनसहभागिता को बढ़ाने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page