शराब दुकान के पास चाकूबाजी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को राजनांदगांव से किया गया बरामद
घटना में प्रयुक्त धानदार चाकू को किया गया जप्त
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय स्थित सरकारी शराब दुकान के पास चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हुये एक आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी घटना को अंजाम देकर राजनांदगांव में छुपा हुआ था जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है। जानकारी अनुसार खैरागढ़ के शराब दुकान के पास 1 दिसंबर की शाम करीबन 7ः30 बजे संजय वर्मा शराब लेने के लिए खड़ा था उसी समय आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा जिसमें से एक नाबालिग बालक ने संजय के पैंट के जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था। संजय ने उसे पैसे निकालते पकड़ लिया जिसके बाद आरोपी गोपाल ने संजय वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया था। घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 118(1) 119(1) 304(2), 3(5) भान्यासं पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था परंतु मुख्य आरोपी गोपाल घटना दिनांक से फरार होकर दुर्ग, नागपुर व राजनांदगांव शहर में हुलिया बदल कर छिपा हुआ था जिसे लगातार प्रयास के बाद 18 दिसंबर को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी गोपाल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस के हवाले किया। आरोपी के विरूद्व कार्यवाही कर न्यायायल में पेश किया गया जहां न्यायालय केे आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक गिरीश निषाद, कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चंद्रविजय सिंह, विभाष सिंह, त्रिभुवन यदु, रमाकांत, मनीशंकर वर्मा व अनिलनाथ योगी का सराहनीय योगदान रहा।