शराब कोचिया व परिवहनकर्ता के विरूद्ध ठेलकाडीह पुलिस ने की कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन व एएसपी नेहा पाण्डेय तथा एसडीओपी खैरागढ़ एलसी मोहले के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह थाना प्रभारी कोमल नेताम के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर अवैध शराब विक्रेताओं और परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई. कार्यवाही करते हुये ग्राम सेम्हरा दैहान चौक के पास आरोपी सहदेव गोड़ पिता स्व.गौतम गोंड निवासी ग्राम सेम्हरा दैहान के कब्जे से 20 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमत 2 हजार 40 रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (ए) के तहत कार्यवाही की गई.
इसी क्रम में ग्राम गातापारखुर्द सिन्हा हॉटल के पास नाकाबंदी कर अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे आरोपी कामेश यादव पिता रेवाराम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी गौरीनगर स्कूल के पीछे राजनांदगांव थाना कोतवाली, जिला राजनंादगांव के कब्जे से 38 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब, व एक होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एनए 0509 जुमला कीमती 29 हजार 560 रूपये जप्त की गई वहीं ग्राम खुड़मुड़ी चौक में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी बिरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता सुरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 48 वर्ष निवासी कोतवाली थाना के पीछे महामाई मंदिर के पास वार्ड क्र. 26 कसाई पारा राजनांदगांव के पास से 35 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमत 4 हजार 200 रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई.
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसी प्रकार शराब पीकर गांव में हंगामा करने वाले ग्राम पदुमतरा निवासी साजन साहू पिता तारनदास साहू उम्र 24 वर्ष, लखन साहू पिता स्व.रूपदास साहू उम्र 24 वर्ष व तरूण भारती पिता दिनेश भारती उम्र 25 वर्ष के विरूद्ध धारा 151, 107, 116(3) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह के सउनि कमलेश बनाफर, सरस्वती नेताम, प्रआर सुरेश सिंह राजपूत, समा नसरीन एवं अन्य सभी पुलिस स्टॉफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही.