Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

विश्वविद्यालय में योग दिवस पर वृहद आयोजन

विवि परिसर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सभी छ: गोद गांवों में लगेगा योग शिविर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार 21 जून को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में वृहद योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कैम्पस-1 में सुबह 7 बजे से आयोजित होने वाले योग शिविर का स्थल निरीक्षण करने नये जिले केसीजी के ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, विवि की कुलपति डॉ.ममता चंद्राकर, कुलसचिव आईडी तिवारी, एसडीएम टीपी साहू, सीएमओ सूरज सिदार व तहसीलदार प्रीतम साहू सहित अधिकारी पहुंचे जिन्होंने योग शिविर के बेहतर आयोजन को लेकर विवि परिसर का जायजा लिया. ज्ञात हो कि विवि परिसर में आयोजित शिविर में नये जिले केसीजी के सभी नागरिकों के लिये व्यवस्था बनाई गई है. खैरागढ़ नगर सहित छुईखदान व गंडई क्षेत्र से भी नागरिक पहुंचकर योग का लाभ ले सकते हैं. योग शिविर में जिले के दोनों ओएसडी सहित अधिकारी-कर्मचारी भी योग का लाभ लेने उपस्थित होंगे.

विवि के सभी गोद ग्राम में लगेगा योग शिविर

ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय के सभी 6 गोद ग्राम क्रमश: मुतेड़ा नवागांव, जंगलपुर, मदराकुही, देवारीभाठ, कोहकाबोड़ व दिलीपपुर में भी योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. गोद ग्रामों में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचने वाले ग्रामीणों को योग कराने विश्वविद्यालय से एक-एक शिक्षक नियुक्त किया जायेगा. ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, प्रधानपाठक व शिक्षक सहित पंचों की सहमति से योग शिविर का आयोजन होगा जहां ग्रामीणों को योग कराकर उससे होने वाले फायदे की जानकारी दी जायेगी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page