रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर 12 सितम्बर को

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 12 सितम्बर शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता के नेतृत्व डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन तथा रासेयो एवं यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी श्री यशपाल जंघेल के संयोजन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक और नगरवासी शामिल होंगे। शिविर में कई अनुभवी रक्तवीर भी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें टिकेन्द्र वर्मा 15 बार रक्तदान, ताम्रध्वज वर्मा 14 बार, गीधेलाल वर्मा 9 बार, तेजप्रकाश 6 बार, देवेन्द्र पटेल 5 बार और विष्णु यादव 3 बार प्रमुख हैं। महाविद्यालय परिवार ने सभी रक्तदाताओं से कहा है कि रक्तदान महादान है यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। खैरागढ़ महाविद्यालय परिवार ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर मानव सेवा की इस पुनीत पहल को सफल बनाने की अपील की है।