सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गडरिया ढेंगर समाज की जिला स्तरीय महासभा का आयोजन 17 मई को ग्राम उदयपुर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में किया जा रहा है। यह महासभा शाम 4:00 बजे से शुभारंभ होगी और देर रात तक चलेगी। समाज के वरिष्ठ सदस्य नारायण प्रसाद पाली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह होंगे और अध्यक्षता कुंभ लाल धनकर जिला अध्यक्ष करेंगे। महासभा का उद्देश्य समाज को मजबूत करना वरिष्ठ जनों का सम्मान करना और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करना है। कार्यक्रम की तैयारी में पदाधिकारी रुकुम पाल, छगन धनकर, सुरेश धनकर, योगेश्वर धनकर, दूजे रामपाल, दरमपाल, धनीराम पाल, सोहन पाल,चैन पाल, लक्ष्मण पाल,भुवनेश्वर पाल, गोलू पाल, रमेश पाल और महेंद्र पाल जुटे हुए हैं।
Advertisement
Check Also
Close