ब्रह्माकुमारी में पूज्य दादी जी को दी गई श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि अवसर पर हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्य संस्कृति भवन में संस्था की पूर्व प्रशासिका दिव्याप्रभा श्रद्धेया दादी प्रकाशमणी जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर खैरागढ़ प्रभारी बीके चंद्रकली दीदी ने दादी जी के साथ अपने अविस्मरणीय अनुभव को याद करते हुये बताया कि दादी जी हजारों की सभा में रहते हुये भी प्रत्येक को व्यक्तिगत प्रेम व अपनेपन की अनुभूति कराती थी और विश्वविद्यालय की प्रशासिका होते हुये दादी जी सदा नियमित निर्माण भाव से कार्य करते हुये देश-विदेश तक परम पिता परमेश्वर शिव का संदेश पहुंचाती रही और विश्व में भारत की संस्कृति तथा नारी शक्ति का गौरव बढ़ाया. पुण्यतिथि अवसर पर जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभिलेख सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र गहरवार, मानस साहू व आनंद चोपड़ा सहित अनुयायियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों व भाईयों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके तैलचित्र के समक्ष प्रार्थना की.
यह खबर भी पढ़े……….पशुधन की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रूप से मनाया गया 41वाँ बैल दौड़ का पर्व