Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

बी ग्रेड से मूल्यांकित हुआ शासकीय साल्हेवारा महाविद्यालय

सत्यमेव न्यूज़/साल्हेवारा. शासकीय नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन परिषद (एनएएसी) बेंगलुरु ने बी ग्रेड प्रदान किया है. नैक पीयर टीम ने विगत 30 एवं 31 जुलाई को महाविद्यालय का परीक्षण किया. टीम में प्रोफेसर विष्णु मगरे (कुलपति) प्रवर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, प्रो.जी राम रेड्डी (राजनीति विज्ञान) केंद्रीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश, अनंतपुर एवं प्रो.संतोष पाठकर (पूर्व प्राचार्य) सीवीएस सृडोरा काकुलो कॉलेज शामिल थे. सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एनएस वर्मा ने महाविद्यालय के सभी आयामों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुती दी इसके पश्चात आईक्यूएसी समन्वयक सुनील कुमार कंवर (सहायक प्राध्यापक) ने पीपीटी एवं किये गये विभिन्न कार्यों की जानकारी दी तथा समस्त विभागों के प्रमुख द्वारा पीपीटी की प्रस्तुति दी गई.

टीम ने सभी विभागों, पुस्तकालय, समस्त प्रयोगशाला, एनएसएस गतिविधियों, जीम, गल्र्स कॉमन रूम, वाटर हार्वेस्टिंग, खेलकूद सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कार्यकालीन समस्त दस्तावेज एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही पालकगण, जनभागीदारी के सदस्यों, छात्र-छात्राओं, भूतपूर्व छात्र-छात्राओं से चर्चा की. समस्त बिंदुओं के आंकलन के पश्चात 2.18 सीजीपीए के साथ महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुआ. महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिये प्राचार्य एनएस वर्मा, नैक समन्वयक सनत कुमार देवांगन सहित समस्त स्टाफ को जनभागीदारी के अध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, आईक्यूएसी के सदस्य मोहित रजक, डॉ.महोबिया व मनोज दास मानिकपुरी ने बधाई दी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page