Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

सतनामी सेवा समिति ने मनाया मिनी माता का स्मृति दिवस

मिनी माता की प्रतिमा का हुआ पुन:स्थापना

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विकासखंड सतनामी सेवा समिति के द्वारा मिनी माता स्मृति दिवस मनाया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता दंत चिकित्सा डॉ.संजय बंजारे ने की तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद विनय देवांगन, सभापति शत्रुहन धृतलहरे, समिति की महिला संरक्षक उत्तरा कुर्रे, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कोठले उपस्थित थे. अतिथियों की मौजूदगी में दाऊचौरा में सुरक्षा के अभाव में रखी गई मिनी माता की मूर्ति को पुन: स्थापित किया गया. स्वागत भाषण खैरागढ़ सतनामी सेवा समिति अध्यक्ष धनेश्वर मारकंडे ने किया.

इस दौरान मुख्य अतिथि शैलेन्द्र वर्मा ने समिति के सदस्यों की मांग पर सतनाम भवन में फर्नीचर के लिये 1 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की वहीं वार्ड पार्षद विनय देवांगन ने मिनी माता की प्रतिमा के आसपास टाईल्स लगाने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन सचिव व अधिवक्ता कौशल प्रसाद कोसरे तथा आभार प्रदर्शन अधिवक्ता राजकुमार जांगड़े ने किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष केवल चंदेल, कोषाध्यक्ष गोपी टंडन, बलराम तोड़े, राजेंद्र देशलहरे, कलीराम बंजारे, ज्ञानदास बंजारे, कीर्तन देशलहरे, गंगादास चंदेल, धनराज जोशी, रमेंद्र गायकवाड सहित अन्य सामाजिकगण उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page