गांजा रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर एएसपी नेहा पांडे, एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में टीआई शिवशंकर गेन्दले के द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में 10 सितंबर को ग्राम कोटरा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने की मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी शेखर जंघेल के किराना दुकान में रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1000 रूपये, एक नग टच स्क्रीन मोबाईल सेट रेडमी कंपनी पुरानी इस्तेमाली एवं नगदी रकम 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी शेखर जंघेल पिता अर्जुन जंघेल उम्र 53 वर्ष निवासी कोटरा थाना छुईखदान को गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी शेखर जंघेल को 11 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया।