Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
देश-विदेश

दूरदर्शन ने किया अपने चैनल का भगवाकरण, लगातार हो रही आलोचना

सत्यमेव न्यूज़. दूरदर्शन (DD News) ने अपने चैनल का रंग लाल से बदलकर ऑरेंज कर दिया है, विपक्ष सहित देश का बुद्धिजीवी वर्ग इसकी जमकर आलोचना कर रहा है. दूरदर्शन के अंग्रेजी समाचार चैनल डीडी न्यूज

(DD News Orange Logo) ने हाल ही में एक्स पर एक नया प्रमोशनल वीडियो शेयर कर नए लोगो का खुलासा किया. डीडी न्यूज ने कैप्शन में लिखा, “हालांकि हमारे मूल्य वही  हैं, हम अब एक नए अवतार में मौजूद हैं. एक ऐसी न्यूज जर्नी के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं हुई…बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव लें.” डीडी न्यूज़ की सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत, पूर्व सीईओ ने कहा-यह प्रसार भारती नहीं प्रचार भारती डीडी के नए लोगो को ऑनलाइन आलोचना और फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स ने कहा-यह भगवा है, यह कदम चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है.

दूरदर्शन के मूल संगठन के पूर्व प्रमुख और तृणमूल सांसद जवाहर सरकार ने भी कहा कि चुनाव से ठीक पहले दूरदर्शन के लोगो का “भगवाकरण” देखकर दुख हुआ. उन्होंने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा,

“नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है! इसके पूर्व सीईओ के रूप में, मैं इसके भगवाकरण को चिंता के रूप में देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह अब प्रसार भारती नहीं- यह प्रचार भारती है.” जवाहर सरकार साल 2012 से 2016 तक दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो की देखरेख करने वाली वैधानिक संस्था प्रसार भारती के सीईओ के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. नए लोगो पर अपना विरोध जताते हुए उन्होंने एक वीडियो में कहा, “यह देखना काफी अनुचित है कि नेशनल ब्रॉडकास्टर ने अपनी ब्रांडिंग के लिए भगवा रंग चुना” उन्होंने इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया, जो उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए चुनाव से पहले लगाए गए प्रतिबंधों का हिस्सा है. आलोचना के बाद, अब प्रसार भारती के अधिकारी दे रहे सफाईप्रसार भारती के मौजूदा बॉस पूर्व सीईओ जवाहर सरकार से असहमत दिखे. उन्होंने इस कदम को वीजुअल की खूबसूरती के लिए जरूरी बताया. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि रंग ऑरेंज था. मामले को लेकर द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक बयान में प्रसार भारती के मौजूदा सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि ब्राइट, आकर्षक रंग का उपयोग चैनल की ब्रांडिंग और वीजुअल सौंदर्यीकरण पर आधारित है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ लोगो ही नहीं, चैनल ने नई लाइटिंग और उपकरणों समेत अपने लुक और फील को भी अपग्रेड किया है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page