जिला उद्घाटन की तैयारियों को लेकर ग्रामीण अध्यक्ष ने ली कांग्रेसियों की बैठक

विधायक की मौजूदगी में कार्यकर्ता बैठक संपन्न
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये जिले केसीजी के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी ने विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा की मौजूदगी में कांग्रेसियों की बैठक ली. इस दौरान जिला उद्घाटन अवसर पर आगामी 3 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दीप जलाने के साथ ही फतेह मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री की आमसभा में उपस्थित होकर जिला उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा-परिचर्चा हुई. आकाशदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिला उद्घाटन के इस स्वर्णिम अवसर पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अपने घर कम से कम एक दिया जिले के नाम जलाना है वहीं ग्रामीणों को भी दिया जलाने की अपील करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने की भी अपील की. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.