Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

बौद्ध अनुयायियों ने मनाया धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. महाबोधि बुद्ध विहार कल्याण समिति खैरागढ़ के तत्वधान में बौद्ध अनुयायियों द्वारा नगर की एकमात्र गौरव स्थली अंबेडकर चौक में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया, इस अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अनुयायियों ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार की शाम 7:30 बजे उपस्थित हुये जहां सबसे पहले समाज के पूर्व अध्यक्ष भोजराज ऊके द्वारा बुद्ध वंदना, पंचशील व त्रिशरण का पाठ किया गया तत्पश्चात भगवान बुद्ध तथा बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.

मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये समिति के प्रमुख सलाहकार अनुराग शांति तुरे ने कहा कि पराधीन भारत में किसी भी वर्ग समुदाय की स्त्रियों को बाहर निकलकर स्वाभिमान से शिक्षा अर्जित करने व नौकरी करने की अनुमति नहीं थी. पर्दा प्रथा के साथ चूल्हा-चौका में भारतीय नारियों का जीवन व प्रतिभा नष्ट हो रही थी. अंतत: बाबा साहेब ने संविधान के जरिये पुरूषों के बराबर महिलों को समान अधिकार दिलाये इसलिये वे आज भी नारियों के मुक्तिदाता कहलाते हैं. कार्यक्रम को मो.याकूब खान ने भी संबोधित करते हुये कहा कि हमें बाबा साहब के बताई शिक्षा नीति व सिद्धांत पर चलकर जीवन को बेहतर करने का प्रयास करना चाहिये. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष उत्तम बागड़े, सचिव विमल बोरकर, अनिल सहारे, बंटी मेश्राम, सुरेश चौरे, हर्षवर्धन रामटेके, महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे, मुस्कान चौरे, नंदा नागदेवे, सुनीता रंगारी, नीतू रामटेके, संध्या मेश्राम, प्रियांशु नागदेवे व प्रिया नागदेवे सहित सामाजिकगण उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page