खैरागढ़ में निर्मित अटल परिसर का मुख्यमंत्री आज करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ द्वारा निर्मित भव्य अटल परिसर का लोकार्पण समारोह वर्चुअली गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 11.30 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती अवसर पर होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ उपस्थित रहेंगे वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष व अध्यक्षता अरुण साव उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय तथा खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा उपस्थित रहेंगी साथ ही जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नपा अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान एवं समाजसेवी डॉ.बिशेसर साहू, पालिका के सभापतिगण विनय देवांगन, रूपेंद्र रजक, श्रीमती रेखा विकेश गुप्ता, श्रीमती देविन कमलेश कोठले, सुमित टांडिया व अजय जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ द्वारा नगरवासियों को इस अवसर पर उपस्थित होने आमंत्रण किया गया है।

Exit mobile version